सिरमौर पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा

दिनांक 14/11/2022 को CHT बोहोलियों स्कूल के बयान पर अभियोग संख्या 121/22 जेर धारा 457/380/34 IPC थाना सदर नाहन मे पंजीकृत किया गया था । जिसमें एक लाख मूल्य के प्रोजेक्टर व सीपीयू आदि चोरी होना पाया गया था । पुलिस द्वारा इस संबंध में चोरी में संलिप्त वाहन सहित तीन व्यक्तियों जिसमें दो व्यक्ति जो रुखड़ी के निवासी थे, व एक व्यक्ति हरियाणा निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई । उक्त दोषियों से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया गया । इस अभियोग में दोषियों को पकड़ने व उनसे चोरी हुआ सामान बरामद करने में मुख्य आरक्षी रामकुमार, आरक्षी राजेश कुमार व आरक्षी अमरिंदर सिंह की मुख्य भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैसरस्लॉटर्न फ़्रांस में आयोजित एक विशेष भारतीय शाम में भारतीय नृत्य रूपों का एक रंगीन मेलजोल प्रस्तुत किया गया
Next post मातृ मृत्यु दर(एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट आई, प्रति लाख 2014-16 में 130 से घटकर 2018-20 में 97 जीवित प्रसव: डॉ. मनसुख मांडविया