कितनों की जमानत जब्त? सबसे ज्यादा मार्जिन से कौन जीता? क्या मुसलमानों ने बनाई AAP से दूरी? Detail में

Read Time:9 Minute, 48 Second

कितनों की जमानत जब्त? सबसे ज्यादा मार्जिन से कौन जीता? क्या मुसलमानों ने बनाई AAP से दूरी? Detail में। आखिरकार अब आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी ने देश का दिल जीत ही लिया. दोपहर 2 बजकर 57 मिनट में आप के नायक केजरीवाल का मंच में जीत के बाद अंदाज और आगाज दोनों सधा हुआ था.

बावजूद 250 वार्ड में 134 अपने खाते में करने के बाद. चेहरा शांत था और इरादे फौलादी. 15 साल से एमसीडी की मालिक बनी बीजेपी को धूल चटाने के बाद चेहरा उनका उतना ही शांत था, जितनी उनकी स्पीच. 15 साल से एमसीडी में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार 104 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और पार्टी 9 सीटों पर ही सिमट गई. आप को 42.05% वोट मिले, बीजेपी को 39.09% और कांग्रेस को 11.68% वोट मिले. 250 वार्ड वाले नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है.

जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह करेंगे. हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है और भाजपा, कांग्रेस के सहयोग तथा केंद्र और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की भी जरूरत है.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 15 साल बाद भी पार्टी ने अपने काम के आधार पर अपना मत प्रतिशत बरकरार रखा है. भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि लगातार चौथी बार भी इतनी सीटें भाजपा को देकर दिल्ली की जनता ने जो विश्वास दिखाया है. सभी भाई बहनों को धन्यवाद और कार्यकर्ताओं का आभार.

784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई, कांग्रेस के सबसे ज्यादा

कांग्रेस के 188, बीजेपी के 10 और आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवारों सहित कुल 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. आवैसी की पार्टी AIMIM के 13, बीएसपी के 128, जेडीयू के 22 और एनसीपी के 25 उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हुई है. चांदनी महल से AAP के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज की है. आले मोहम्मद इकबाल ने 17,134 वोटों से कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को हराया है. सबसे कम वोट से जीत दर्ज की है चितरंजन पार्क से AAP की उम्मीदवार आशु ठाकुर ने, उन्होंने 44 वोट से भाजपा की कंचन चौधरी को हराया है. MCD चुनाव में 57,545 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है, जो कुल वोट का 0.78 फीसदी है.

मुसलमानों ने दिया AAP को झटका

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके में आप को झटका लगा है. मुस्लिम बाहुल्य 6 विधानसभाओं के 23 वार्डों में से आप को महज 8 वार्ड पर जीत मिली है. बल्लीमारान के 3 वार्डों में से 2 पर आम आदमी पार्टी और एक पर बीजेपी जीती है. मुस्तफाबाद विधानसभा के सभी पांच वार्ड आम आदमी पार्टी हारी है. सीलमपुर विधानसभा के सभी 4 वार्ड में आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. ओखला विधानसभा के 5 वार्ड में से 4 वार्ड पर हार मिली और सिर्फ 1 पर जीत मिली. मटिया महल विधानसभा की सभी 3 वार्ड आप ने जीते. चांदनी चौक विधानसभा के भी सभी 3 वार्ड से आप ने जीते.

कांग्रेस के 7 मुस्लिम उम्मीदवार जीते

वहीं कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं, जिसमें से 7 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं. कांग्रेस से जीते मुस्लिम पार्षदों के नाम हैं- मुस्तफाबाद वार्ड से 243 सबीला बेगम, बृजपुरी वार्ड 245 से नाजिया खातून, कबीरनगर वार्ड 234 से जरीफ, चौहान बांगर वार्ड 227 से शगुफ्ता चौधरी जुबैर, शास्त्री पार्क वार्ड 213 से समीर अहमद, जाकिर नगर वार्ड 189 से नाजिया दानिश और अबुल फजल वार्ड 188 से अरीबा खान.

MCD में पहली बार ट्रांसजेंडर सदस्य

सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप उम्मीदवार बॉबी किन्नर जीती हैं. पहली बार एमसीडी में ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य होगा. जीत के बाद उन्होंने कहा कि मेरी जीत जनता को समर्पित है. जिन लोगों ने भी मेरी जीत के लिए मेहनत की उन सभी का धन्यवाद. जनता के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.

केजरीवाल जिम्मेदारी पूरी करेंगे: AAP

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एमसीडी में हमने शानदार जीत दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी. वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.


एमसीडी के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और आज यानी 7 दिसंबर को मतगणना हुई. दिल्ली के तीन नगर निगम- पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को मई 2022 में एकीकृत कर दिया गया था और परिसीमन के बाद ये चुनाव हुए थे. ध्यान देने वाली बात है कि विधानसभा के मुकाबले एमसीडी चुनाव में आप का वोट प्रतिशत कम हुआ है. आप का वोट 53.57 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत पहुंचा है.
चुनाव में साफ-सफाई का मुद्दा बना

इस बार के एमसीडी चुनाव में जो मुद्दे छाए रहे उनमें साफ सफाई प्रमुख रहा. इसके अलावा दिल्ली के लोगों ने सड़कों और गलियों की खराब हालत को बड़ा चुनावी मुद्दा माना. आप और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रहीं. बीजेपी ने शराब के ठेके में भ्रष्टाचार और महाठग सुकेश से संबंधों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. तिहाड़ जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो वायरल कर केजरीवाल को घेरने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली को कूड़ाघर बनाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी ने खासतौर पर गाजीपुर के कूड़ा पहाड़ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेताओं को उतारा लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.

कूड़े की समस्या को AAP ने भांप लिया

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों से वादा किया था कि अगर पार्टी एमसीडी की सत्ता में आई तो गाजीपुर और दूसरे लैंडफिल साइट्स पर बने कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेगी और सड़कों पर जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार को साफ करेगी. केजरीवाल ने साफ-सफाई और कूड़े की समस्या को लेकर दिल्ली वालों के गुस्से को पहले ही भांप लिया था और इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया जो कामयाब भी हुआ.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
Next post प्रधानमंत्री ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में राज्य सभा को संबोधित किया
error: Content is protected !!