हिमाचल जीतने के बाद भी कांग्रेस का ‘डर’ बरकरार, विधायकों को छिपाने की कवायद शुरू !
हिमाचल जीतने के बाद भी कांग्रेस का ‘डर’ बरकरार, विधायकों को छिपाने की कवायद शुरू !हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो चुका है। इसके लिए सभी विधायकों को जीत के बाद फ़ौरन बाद कांग्रेस कार्यालय आने के निर्देश दे दिए गए हैं।
वहां से इन्हें अभी चंडीगढ़ ले जाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस चुनाव जीतने वाले अपने सभी विधायकों को राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में ले जा सकती है, ताकि इन्हें भाजपा नेताओं के संपर्क से दूर रखा जा सके।
माना जा रहा है कि, कांग्रेस अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान में छुपा सकती है। सूत्रों के अनुसार, रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट को भी बुक कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिमाचल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ दोनों नेता शिमला जाने वाले हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा गड़बड़ पार्टी है, मगर हमने गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। प्रतिभा सिंह सीएम फेस हैं। इससे पहले विधायक दल में चर्चा होगी। अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान का होगा।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हिमाचल के नवनिर्वाचित विधायकों को रायपुर लाने के प्रश्न पर कहा कि यहां तो नहीं लाएंगे, मगर अपने साथियों को संभाल कर अवश्य रखेंगे, क्योंकि भाजपा कुछ भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम बघेल आज कांग्रेस के विजयी विधायकों से मिलने और उन्हें निर्देश देने के लिए शिमला भी जा सकते हैं।
Source : “News Track Live”
Average Rating