Gujarat Election Results 2022 : गुजरात में टूट गया AAP का सपना, हारे CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी; हिमाचल में खाता भी नहीं खुला
Gujarat Election Results 2022 : गुजरात में टूट गया AAP का सपना, हारे CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी; हिमाचल में खाता भी नहीं खुला। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भाजपा (BJP) ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है। चुनाव के दौरान आत्मविश्वास से भरी दिखाई दी आम आदमी पार्टी (AAP) दहाई का आंकड़ा छूने में भी मशक्कत करती हुई नजर आ रही है।
वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता भी नहीं खुला है। गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) भी चुनाव हार गए हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) का गुजरात जीतने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है।
बड़े अंतर से हारे ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वह खुद अपनी सीट बचा पाने में नाकामयाब रहे हैं। द्वारका जिले की खंभालिया सीट पर AAP के CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को बीजेपी उम्मीदवार अयार मुलुभाई हरदसभाई ने 18,745 वोटों के अंतर से हराया है। बीजेपी उम्मीदवार अयार मुलुभाई हरदसभाई को 77,834 वोट मिले हैं। ईशुदान को 59,089 वोट मिले।
हिमाचल में खाता भी नहीं खोल पाई आप
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे भी लगातार सामने आ रहे हैं। परंपरा के अनुसार एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में लौटती हुई नजर आ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। चुनावी नतीजों से पहले आए एक्ज़िट पोल ने यह बताया था कि आम आदमी पार्टी हिमाचल चुनाव में एक भी सीट जीतती हुई नहीं दिख रही है। ठीक ऐसा हो भी रहा है। अब तक के आए नतीजों में आम आदमी पार्टी ने एक भी सीट हासिल नहीं की है।
Source : “जनसत्ता ”
Average Rating