प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री बनने का फिर भरा दम, कहा- अगर मौका मिला तो मैं सीएम पद संभाल सकती हू।
हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी के सामने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की चुनौती बनी हुई है।
हालांकि सीएम फेस को लेकर आज शिमला में विधायक दल की मीटिंग होनी है, जिसमें विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी और फिर पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर देगा, लेकिन इस मीटिंग से पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह लगातार खुद को बतौर सीएम पेश करने में लगी हैं।
सीएम के रूप में राज्य का नेतृत्व कर सकती हूं- प्रतिभा
एक इंटरव्यू में प्रतिभा सिंह ने कहा है कि यह चुनाव उनके पति के नाम पर लड़ गया था जो हमने जीत लिया है। ऐसे में उनकी विरासत को नजरअंदाज करना गलत होगा। बता दें कि वीरभद्र सिंह का पिछले साल निधन हो गया था। वो हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सीएम फेस को लेकर प्रतिभा सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा है, “मुझे लगता है कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का नेतृत्व कर सकती हूं क्योंकि सोनिया जी और आलाकमान ने मुझे चुनाव से पहले पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है।”
वीरभद्र सिंह से जनता का भावानात्क जुड़ाव है- प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने आगे कहा, “जब चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा और जीता गया तो वीरभद्र सिंह के परिवार को दरकिनार करना सही नहीं होगा। हमने 40 सीटें केवल इसलिए जीतीं क्योंकि लोगों का वीरभद्र सिंह के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव है।” आपको बता दें कि प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव लड़ा है। विक्रमादित्य का नाम भी सीएम बनने की रेस में है।
यह तीन नाम भी हैं रेस में
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के अलावा तीन नाम और मुख्यमंत्री की रेस में हैं और वो नाम हैं- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखू, निवर्तमान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री और हर्षवर्धन चौहान। मुख्यमंत्री पर चर्चा के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता दोपहर 3 बजे शिमला में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
Source : “OneIndia”
Average Rating