बीएसएनएल जल्द ही अपनी 5जी सेवा शुरू करेगा, देश भर में 1.35 लाख टावरों के साथ शुरू। भारतीय संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स को जल्द ही 5जी सर्विस का नया अपडेट मिलने वाला है। केंद्रीय दूरसंचार और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि सरकार के स्वामित्व वाली बीएसएनएल की 4एच-आधारित तकनीक को अगले 5 से 7 महीनों के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत देश भर में कंपनी के 1.35 लाख टेलीफोन टावरों से की जाएगी।
बीएसएनएल
कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री प्रोग्राम में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने देश में नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड को 4 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बीएसएनएल टेलीकॉम के क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति में होगा। अश्विनी वैष्णव ने इस कार्यक्रम में कहा कि बीएसएनएल के पास अभी देश भर में 1 लाख 35 हजार टावर हैं।
टाटा करेगी बीएसएनएल की मदद
TCS (टाटा कंसल्टेंसी) देश में अपनी 5G सेवाओं को बढ़ाने में BSNL की सहायता करेगी। सूत्रों के मुताबिक बीएसएनएल ने अपनी 5जी सेवाओं की जांच के लिए टाटा से उपकरण मांगे हैं। इन उपकरणों के मिलने के बाद ही कंपनी देश में अपना 5जी ट्रायल शुरू करेगी। कहा जा रहा है कि जहां निजी टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क नहीं पहुंच रहा है वहां बीएसएनएल की 5जी सेवाएं पहले मुहैया कराई जाएंगी।
अब तक कहां पहुंची 5जी सेवा?
Reliance Jio और Bharti Airtel ने पहले ही अपनी 5G सेवाओं की पेशकश शुरू कर दी है। वहीं, Vodafone Idea (VI) को अभी अपना 5G लॉन्च करना है। सूत्रों की मानें तो जियो ने दिल्ली-एनसीआर समेत गुजरात, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में 5जी सर्विस लॉन्च की है। वहीं, भारती एयरटेल ने भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, नागपुर पानीपत, गुवाहाटी और पटना जैसे प्रमुख शहरों में अपनी 5जी सेवा शुरू की है।
Average Rating