24 को रैली जजरी और 25 को झिरालड़ी में होगा जनसमस्याओं का निपटारा

हमीरपुर 23 दिसंबर। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंचायत घर रैली-जजरी में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में ग्राम पंचायत रैली-जजरी, कलवाल, चकमोह और ग्राम पंचायत घोड़ी-धबीरी के लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि 25 दिसंबर को पंचायत घर झिरालडी में भी सुबह 11 बजे शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत करेर, पटेरा, पाहलू और मक्कड़ पंचायत के लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। एसडीएम ने संबंधित पंचायतों के निवासियों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ’नाहन उप-मंडल के बनकला में ‘‘प्रशासन गाँव की ओर’’ शिविर आयोजित’
Next post संसाधनों के समान लैंगिक वितरण के लिए जेंडर रेस्पोंसिव बजटिंग व जेंडर बजट स्टेटमेंट जरूरी – बासु सूद