JOA IT Paperleak: मुख्य आरोपी के बेटे से भी पूछताछ करेगी विजिलेंस, दो परीक्षाओं में रहा टॉपर

JOA IT Paperleak: मुख्य आरोपी के बेटे से भी पूछताछ करेगी विजिलेंस, दो परीक्षाओं में रहा टॉपर।

1 of 7
जेओए आईटी का पेपर लीक करने की मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी का बड़ा बेटा नितिन आजाद भी विजिलेंस की जांच के दायरे में आ गया है।नितिन आजाद आयोगी की दो विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं में टॉपर रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से पोस्ट कोड 899 के तहत भरे जाने वाले ऑक्शन रिकॉर्डर के छह पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में नितिन आजाद की रैंक प्रथम थी। नितिन ने इस परीक्षा में 71.73 अंक हासिल किए, लेकिन कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ दी।

2 of 7
इसके बाद नितिन ने पोस्ट कोड 977 के तहत मार्केट सुपरवाइजर की भर्ती परीक्षा में भाग लिया, जिसमें उसने फिर से 70.50 अंक लेकर प्रदेशभर में पांचवां स्थान हासिल किया और नौकरी के लिए चयनित हुआ। विजिलेंस को शक है कि इन दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक हुए होंगे। इसलिए इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहीं न कहीं अन्याय होने की संभावना है।

3 of 7
विजिलेंस ने मुख्य आरोपी उमा आजाद के बैंक खाते, पति और दोनों बेटों के बैंक खातों की डिटेल भी मांगी है। विजिलेंस पता लगाएगी कि इनके बैंक खाते किस-किस बैंक में हैं और कार, जमीन, फ्लैट समेत क्या-क्या संपत्तियां अर्जित की हैं। विजिलेंस ने पैसे लेकर पेपर लीक करने के मामले में शुक्रवार को आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके छोटे बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नीरज, दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा के अलावा दलाल संजीव कुमार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें शनिवार को हमीरपुर न्यायालय ने 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

4 of 7
अब इस मामले में जल्द ही अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। उधर, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो हमीरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणू शर्मा ने कहा कि विजिलेंस उमा के बड़े बेटे को जल्द ही जांच के लिए विजिलेंस थाना बुलाने जा रही है। परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खातों व अन्य संपत्तियों की जांच भी जारी है।

5 of 7
आज होगा उमा आजाद का निलंबन- वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की गिरफ्तारी को अब 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग उमा आजाद को वरिष्ठ सहायक के पद से निलंबित करेगा। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई को लेकर भी चयन आयोग के सभी सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया जाएगा।

Source : “अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Best Cuisines Of The World: दुनिया के बेस्ट फूड के मामले में 5वें नंबर पर भारत, ये देश रहे आगे
Next post जसवां परागपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की पत्नी के लिए अमर्यादित शब्दों के प्रयोग के रोषस्वरूप सुलह क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान की अगुवाई में शिकायतपत्र दिया