पंगी गांव में किया सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के तत्वाधान में कल्पा खण्ड के पंगी गांव में सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने चलेगा जिसमें 25 बालिकाएं सिलाई-कटाई प्रशिक्षण लेंगी जिन्हे प्रशिक्षण समापन पर प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक का मानदेय और कपड़े इत्यादि का खर्च नेहरू युवा केंद्र द्वारा निर्वहन किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षे़त्र की बालिकाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है जिसके तहत वह अपने गांव में ही इस प्रकार का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
इस अवसर पर प्रधान पंगी ग्राम पंचायत कालज़न मनि, वार्ड मेंबर रत्ना देवी, प्रशिक्षक देव कुमारी और स्वयंसेवक ललित नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post JOA IT Paperleak Case: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज निलंबित, सभी भर्तियों पर रोक
Next post दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष कठोर कारावास व 10000/- जुर्माना