भारतीय वायु सेना और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स जापान में संयुक्त वायु अभ्यास करने के लिए तैयार हैं
भारत और जापान के बीच वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावादेने के लिए भारत तथा जापान संयुक्त वायु अभ्यास ‘वीरगार्जियन-2023’ आयोजित करने के लिए तैयार हैं। यहएक्सरसाइज जापान के हयाकुरी एयर बेस में 12 सेजनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 के बीच आयोजितहोगी, जिसमें भारतीय वायु सेना और जापान एयर सेल्फडिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) भाग ले रहे हैं। संयुक्तअभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय दल में चार सुखोई-30 एमकेआई, दो सी-17 और एक आईएल-78 विमानशामिल होंगे, जबकि जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स चारएफ-2 और चार एफ-15 विमानों के साथ भाग लेगा।
जापान की राजधानी टोक्यो में 8 सितंबर 2022 कोआयोजित दूसरी विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय 2+2 बैठकके दौरान, भारत व जापान आपसी द्विपक्षीय रक्षा सहयोगको बढ़ाने तथा अधिक सैन्य अभ्यासों में शामिल होने परसहमत हुए थे, जिसमें यह पहला संयुक्त लड़ाकू जेटअभ्यास भी शामिल है, जो दोनों पक्षों के बीच सुरक्षासहयोग में बढ़ती हुई स्थिति को दर्शाता है। इस तरह यहअभ्यास दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को विस्तारदेने तथा रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एकऔर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
प्रारंभिक अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्नहवाई युद्ध अभ्यास आयोजित होंगे। दोनों वायु सेनाएं एकजटिल वातावरण में बहु-डोमेन हवाई युद्ध मिशन में शामिलहोंगी और इस दौरान सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान भी होगा। दोनों पक्षों के विशेषज्ञ विभिन्न परिचालनपहलुओं पर अपनी निपुणता और दक्षता साझा करने केलिए भी चर्चा करेंगे। अभ्यास ‘वीर गार्जियन’ दोस्ती के लंबेसमय से चले आ रहे संबंधों को सशक्त करेगा और दोनोंवायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के क्षेत्र बढ़ाएगा।
Average Rating