20 जनवरी (ऊना):- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में “ बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान ” के अंतर्गत पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की । उन्होंने ‘ बेटी बचायो बेटी पढ़ायो’ और कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जांच, संबल, नवजीवन, गरिमा, मेरे गांव की बेटी मेरी शान व अन्य विभागीय योजनाओं बारे जागरूक किया | उन्होंने बताया कि बेटी बचायो बेटी पढ़ायो योजना के अंतर्गत “राष्ट्रीय बालिका दिवस “के उपलक्ष में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि शिशु लिंगानुपात में और सुधार किया जा सके। जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए बेटी बचायो बेटी पढ़ायो योजना के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका( 8वीं कक्षा ) , दूसरा स्थान अंशिका ( 8वींकक्षा) तथा तीसरा स्थान वैष्णवी ( 8वीं) ने प्राप्त किया । कोमल ( 8वीं ) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया | इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश जोशी , शिक्षक अम्बिका और इंदु शर्मा, पर्यवेक्षक सुलिंदर पाल कौर ,मीनू वाला , आशा देवी, कंचन देवी, पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह व वृत्त बहडाला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज, रंजना, पूजा, पूनम और मोनिका उपस्थित रही ।