मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन एवं परिवहन ने आज कुल्लू जिला बजौरा स्थित आयुष अस्पताल का दौरा किया

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन एवं परिवहन ने आज कुल्लू जिला बजौरा स्थित आयुष अस्पताल का दौरा किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष अस्पताल बजौरा में पंचकर्म पद्धति आरंभ की जाएगी जिसके तहत यहां मड हाउस, थेरेपी हट्स का निर्माण किया जाएगा, जहां पंच कर्म विशेषज्ञ थेरेपी के अलावा नेचर थेरेपी की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को पंचकर्म की सभी विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 4 करोड रुपए का बजट दिया जा चुका है तथा और बजट का भी प्रावधान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ ज्योति कंवर भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले के तीनों न्यायिक परिसरों में फहराया तिरंगा, विधिक साक्षरता शिविर लगाए
Next post जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस