कौन है देश का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री? जानिए क्या है लोगों की पसंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी वह काफी पॉपुलर हैं। इन सबके बीच एक सर्वे के जरिये यह जानने की कोशिश की गयी कि भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है?
इसके जवाब में 47% लोगों ने पीएम मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया।
Survey: कौन है अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री (Best PM)?
इंडिया टुडे और C Voters के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे में 47% लोगों ने पीएम मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया। वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी को 16% लोगों ने वोट दिए। सर्वे में शामिल 12% लोगों ने इंदिरा गांधी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया। वहीं, मनमोहन सिंह को 8% और जवाहर लाल नेहरू को 4% वोट मिले।
देश में सबसे अच्छा मुख्यमंत्री (Best CM) कौन है?
इस सर्वे में प्रतिभागियों से यह भी पूछा गया था कि देश में सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है? इस सवाल के जवाब में 39.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं। देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर में सीएम योगी को जनता ने पहले नंबर पर चुना है। सर्वे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 16 प्रतिशत लोगों ने वोट किया।
वहीं, गृह राज्य में लोकप्रियता के लिहाज से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नंबर वन पर रहे। अपने राज्य में नवीन पटनायक सबसे पसंदीदा सीएम रहे।
कौन होगा PM Modi का उत्तराधिकारी?
सर्वे में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल किया गया था। अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच कराए गए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि भाजपा में पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन है? जिसमें अमित शाह को 26 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। वहीं योगी आदित्यनाथ भी 25 फीसदी लोगों की पसंद बने हुए हैं। सर्वे में 16 प्रतिशत लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा।
कैसा है NDA सरकार का कामकाज?
NDA सरकार के कामकाज को 67 प्रतिशत लोगों ने बहुत अच्छा और 11 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया है। 20 प्रतिशत लोगों ने कोरोना से निपटने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता बताया है जबकि अनुच्छेद 370 हटाने को 14 प्रतिशत, राम मंदिर निर्माण को 11 प्रतिशत लोगों ने सफलता बताया है।
Source : “जनसत्ता ”
Average Rating