बिना हाथ लगाएं घर का कोना-कोना चकाचक कर दता है छोटू सा Robot पोछा, इशारे पर हो जाता है काम। रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर कुछ सालों में तेजी से एक पॉपुलर घरेलू डिवाइस बन गया है. ये ऑटोमेटेड क्लीनिंग डिवाइस कई लाभ प्रदान करते हैं जो नॉर्मल वैक्युम के मुकाबले काफी आसान और फायदेमंद होते हैं.
ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन होता है. कुछ मॉडल में स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर नैविगेशन सिस्टम भी मिलता है. वैक्यूम रोबोट में कई तरह के सेंसर दिए जाते हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट खोजने में मदद करते हैं.
जो लोग काफी दिनों से रोबोट वैक्यूम इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें तो इसके बारे में जानकारी है, लेकिन जो लोग इस्तेमाल करने की चाहत रखते हैं उनके मन में इसे लेकर कई सवाल रहते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातें.
क्या रोबोट वैक्युम कभी अटकते हैं?
रोबोट वैक्युम फर्नीचर, ढीले जूते और इसी तरह की बाधाओं से बचते हुए, आपके घर के चारों ओर अपना रास्ता खोजने की क्षमता के लिए ठीक ही पॉपुलर हैं. कुछ महंगे रोबोट वैक्यूम में ऐसा फीचर होता है कि वह आपके घर को फर्श को मैप करके अपना रास्ता खोज सकते हैं.
क्या रोबोट वैक्युम खुद को खाली कर सकते हैं?
ज़्यादातर रोबोट वैक्युम को नियमित रूप से या प्रत्येक सफाई के बाद खाली करने की आवश्यकता होती है. कुछ ऐसे मॉडल भी आते हैं जो खुद ही खाली हो जाते हैं, और घर के कूड़ेदान में कचड़ा फेंक देते हैं. हालांकि ये ध्यान देने वाली बात है कि सेल्फ क्लीनिंग वैक्यूम की कीमत थोड़ी ज़्यादा होती है.
क्या रोबोट वैक्यूम का ब्रश साफ करना पड़ता है?
जिस तरह एक रोबोट वैक्यूम के धूल के डिब्बे को नियमित रूप से खाली करने की जरूरत होती है, उसी तरह उनके ब्रश को भी साफ करने की जरूरत होती है. इसके रोलर को हटाने पर इसके ब्रिसल्स के चारों ओर लिपटी हुई धूल और बालों को साफ करना ज़रूरी है. यदि आपके रोबोट में बहुत अधिक बाल फंस जाते हैं, तो यह जल्दी खराब भी हो सकता है. इसकी सफाई में कुछ ही मिनट लगते हैं.
क्या रोबोट वैक्यूम शोर करते हैं?
हां, बिलकुल इनसे आवाज़ आती है. यहां तक कि सबसे शांत मॉडल भी एक थोड़ी आवाज़ तो करता ही है. जब वे आपके घर के चारों ओर घूमते हैं, आपकी दीवारों और फर्नीचर से टकराते हैं तो आवाज़ होना तो आम बात है.
भारत में कई कंपनियां रोबोट वैक्यूम पेश करती है, जिसमें Roborock, iRobot, Mi, Realme, Eufy जैसा ब्रांड शामिल है.
Source : “News18”
Average Rating