Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार

Read Time:2 Minute, 45 Second

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार ।। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना एफ16 लड़ाकू विमान मुहैया नहीं कराएगा। राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका और जर्मनी से युद्धक टैंकों की आपूर्ती होने के बाद वह पश्चिमी देशों से एफ-16 जैसे चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की आपूर्ती की बात की जाएगी।

पोलैंड का दौरा करेंगे बाइडेन

बाइडन ने कहा कि वह पोलैंड का दौरा करेंगें। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के सालगिरह पर यूरोप का दौरा करेंगे। मालूम हो रूस ने यूक्रेन पर पिछले साल 24 फरवरी को हमला किया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अपने युद्ध के प्रयासों को और मजबूत बनाए रखने के लिए अमेरिका से लड़ाकू जेट की मदद मांगी है।

यूक्रेन को टैंक भेजेगा अमेरिका

मालूम हो कि पिछले सप्ताह बाइडन ने घोषणा की थी कि वह यूक्रेन को 31 एम1 अब्राम्स टैंक भेजेगा। इससे पहले राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमरीकी डालर का रक्षा पैकेज प्रदान किया था, जिसके बाद जेलेंस्की ने युद्ध में अमेरिकी की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया था। यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने उत्तर व पूर्वी यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए है। इसके चलते यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की मांग की है।


By जागरण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्रीय बजट कल, क्या उम्मीद करे हिमाचल, प्री-बजट मीटिंग में गए थे जयराम, उठाया था जीएसटी का मामला
Next post अप्रैल में पता चलेगा आटा-दाल और तेल का सही भाव! लागू होंगे ये नये नियम, ग्राहकों को होगा फायदा
error: Content is protected !!