एनएसआईसी के नि:शुल्क प्रशिक्षण से महिलाएं बनी हुनरमंद

Read Time:3 Minute, 36 Second

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) द्वारा नाबार्ड के सहयोग से सदर ब्लॉक के सदोह, तरनोह, नालसन व साइगलू गाँव में 25-25 महिलाओं को “बैग बनाने”, “कटिंग टेलरिंग” एंव कुशन बनाने का एक-एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणों का समापन जिला नाबार्ड प्रबंधक राकेश वर्मा द्वारा एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में किया गया। गाँव में आयोजित समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान तैयार किए गए परिधानों, बैगों व कुशनों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और उत्पादों की सराहना की। महिलाओं को संबोधित करते हुए राकेश वर्मा ने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण महिलाओं को एनएसआईसी प्रशिक्षण के माध्ययन से हुनरमंद बनाने में प्रयासरत है जिसके बाद महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करके अच्छी अजीविका कमा सकती हैं तथा सवाबलम्बी बन प्रदेश के ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया ने महिलाओं को लघु उद्योगों व स्वयं सहायता समूह सम्बंधित जानकारी दी तथा सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि एन.एस.आई.सी. का उद्देश्य हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करना रहा है और प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पादों को देख कर ही पता चल रहा की महिलायें हुनरमंद बनी हैं। उन्होंने बताया कि मण्डी के पुलघराट स्थित निगम के प्रशिक्षण केंद्र में भी समय समय पर सरकार द्वारा कंप्युटर, एकाउंटिंग व फैशन डिज़ाइनिंग जैसे ट्रेडों में ट्रेनिंग दी जा रही है जिसका बहुत से युवा लाभ उठा रहे हैं। समारोह में सभी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा प्रमाणपत्र व टेलरिंग किट्स बांटी गयी। प्रशिक्षण का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने एन.एस.आई.सी व नाबार्ड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की प्रशंशा की और गांव में ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुरेन्द्र एंव पवन द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। समारोह के दौरान एन.एस.आई.सी. समन्वयक सोमनाथ, प्रशिक्षक हंसा देवी एंव सुषमा शर्मा, प्रधान देवी चंद एंव अनामिका, बीडीसी हेम सिंह , समूह एनिमेटर गगना, किरन, बबीता एंव अन्य मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सतपाल व मीना कुमारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्त
Next post उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा आज बचत भवन के सभागार में आयोजित भारतीय मानक ब्यूरो हिमाचल शाखा द्वारा जिला शिमला के विभागीय प्रमुखों के लिए आयोजित एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता की
error: Content is protected !!