
पुलिस थाना हरोली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी लेने पर 1104 अदद वोतलें शराब देसी बरामद की

दिनांक 28 जनवरी 2023 को पुलिस थाना हरोली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी लेने पर 1104 अदद वोतलें शराब देसी बरामद की गई। जो कि इस सन्दर्भ में गाड़ी चालक सचिन कुमार सपुत्र श्री विजय कुमार निवासी बसदेहड़ा, तहसील व जिला ऊना हि0प्र0 व राज कुमार सपुत्र श्री किशन चन्द निवासी खोली डा0 बुडवार, तहसील बंगाणा, जिला ऊना हि0प्र0 के विरुद्ध पुलिस थाना हरोली में अभियोग संख्या 25/2023 आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।