Bank Holidays: आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम, फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays: आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम, फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक। डिजिटल बैंकिंग लेनदेन के इस दौर में आवश्यक कामकाज को निपटाने के लिए यदि आपको बैंक जाना बेहद जरूरी हो, तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल फरवरी महीने के 28 दिनों में से 10 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।
ऐसे में फरवरी की बैंक छुट्टियों पर आप एक नजर डाल लें, ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी फरवरी के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। फरवरी में कुल 10 दिन की छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार को मिलाकर पांच दिन का अवकाश भी शामिल है। हालांकि, इस दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी।
फरवरी में बैंक छुट्टियों की सूची-
05 फरवरी:- हजरत अली जयंती, गुरु रविदास जयंती और महीने का पहला रविवार।
11 फरवरी:- महीने का दूसरे शनिवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश।
12 फरवरी:- रविवार को सप्ताहिक अवकाश।
15 फरवरी: लुई नगाई नी के अवसर पर मणिपुर में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।
18 फरवरी: महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
20 फरवरी: अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में राज्य स्थापना दिवस।
21 फरवरी: लोसर के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
25 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी: रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
Average Rating