नैनीखड्ड रावमापा में विज्ञान और वाणिज्य संकाय होगा शुरू —– कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा, 07 फरवरी 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीखड्ड में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी । 

विधानसभा अध्यक्ष आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीखड्ड के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । 

उन्होंने विद्यालय के भवन विस्तार को लेकर स्कूल प्रबंधन   को  उपयुक्त भूमि विभाग के नाम स्थानांतरण  करने को  कहा । 

विधानसभा अध्यक्ष ने  ढूंढयारा बंगला में   खेल मैदान  के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की । उन्होंने  कहा कि आने वाले समय में नैनीखड्ड उप  स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक  स्वास्थ्य  केंद्र में  स्तरोन्नत  किया जाएगा । 

विधानसभा  अध्यक्ष ने  कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली-भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके साथ स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों  में आवश्यक मानव संसाधन  क्षमता उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए  पेयजल योजनाओं,विद्युत आपूर्ति सेवाओं  की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने की बात भी कही ।

क्षेत्र में  विकास कार्यों की अनदेखी पर निराशा जाहिर करते हुए  विधानसभा अध्यक्ष  ने  कहा कि विगत  5 वर्ष पहले शुरू किए गए विकास  कार्यों  में  विशेष प्रगति नहीं हुई है । 

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगले 6 माह के भीतर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में  लोगों के समक्ष  विकासात्मक योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने होंगे । 

उन्होंने आगे कहा कि नाबार्ड के तहत 10 करोड़ रुपए की लागत से इस क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के संवर्धन और विस्तार कार्यों को विधायक प्राथमिकता के तहत वित्त वर्ष 2023-24 की सूची में शामिल किया गया है ।

इसी तरह ग्राम पंचायत   नैनीखड्ड  और तुनूहट्टी   के तहत पेयजल योजना के उन्नयन कार्य पर  1  करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्पर्क मार्ग बेडल गाँव के तहत इंटरलॉकिंग प्लास्टर ब्लॉक के निर्माण पर 44 लाख व्यय किए गए हैं  । टिकरी सम्पर्क मार्ग पर एक किलोमीटर टारिंग कार्यों  के लिए 85 लाख की धन राशि को व्यय की  गई । 

उन्होंने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत  22   करोड़  की राशि से  नैनीखड्ड   -समलेऊ सम्पर्क मार्ग के  उन्नयन कार्य को जल्द  पूरा करने के लिए विभाग को निर्देश भी  दिए । 

उन्होंने कहा कि  इस क्षेत्र में    सड़क सुविधा से वंचित गांव को   सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा । 

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू चोपड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। 

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर एसडीएम भाटियात सुनील कैंथ,डीएफओ डलहौजी कमल भारती, डीएसपी हेमंत कुमार , अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, विद्युत राजीव महाजन, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, एसएमसी अध्यक्ष अनीता देवी, उपप्रधान संजय कुमार, अध्यापक, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धारा 118 से छेड़छाड़ नहीं, प्रदेश में बनाएंगे इन्वेस्टमेंट ब्यूरो -उद्योग मंत्री
Next post रोहड़ू क्षेत्र के ब्रासली सीमा रंताड़ी में विश्व बैंक पोषित बागवानी में विकास लाने के लिए आरम्भ की गई परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का आज मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने निरीक्षण किया