सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित

धर्मशाला, 7 धर्मशाला। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा व राजकीय उच्च विद्यालय सिद्धबाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लिया और मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटे। सर्वप्रथम खनियारा पहुंचे विधायक सुधीर शर्मा ने विद्यालय परिसर में स्काउट एंड गाइड की सलामी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कैप्टन राम सिंह को याद किया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केप्टन राम सिंह जी ने राष्ट्रीय गान की धुन तैयार की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियत की जन्मभूमि खनियारा में विद्यालय को उत्कृष्ठ विद्यालय का दर्जा मिलना अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा रखी मांग को स्वीकार करते हुए कैप्टन राम सिंह मेमोरियल विद्यालय खनियारा में स्टेज निर्माण करने बारे अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। 

उन्होंने स्कूल के पास एक पार्क बनाने का भी आदेश दिया ताकि सभी बच्चे एवम बुजुर्ग पार्क में व्यायाम आदि कर सकें। सिद्धबाड़ी पहुंचे विधायक सुधीर शर्मा ने स्कूल के मेधावियों को सम्मानित किया व स्कूल के पुराने जर्जर हुए भवन को गिराने के आदेश देकर नए भवन हेतु तीन कमरे बनाने व स्कूल में चार दिवारी लगाने के आदेश दिए। 

साथ ही स्कूल परिसर में एक बास्केट बॉल कोर्ट बनाने संबंधित कार्य शुरू करने के भी आदेश दिए। इस मौके पर उन्होंने दोनों स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु अपनी ओर से 21000- 21000 रुपए देने की घोषणा की। इन कार्यक्रमों में संबधित विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कम पानी से हो जाती है मोटे अनाज की खेती, किसान कमा सकते हैं अच्छा लाभ
Next post समुचित बजट का प्रावधान करने के बाद सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन: मुख्यमंत्री