252 ग्राम चिट्टा/हेरोइन की बरामदगी


6/7-2-2023 की दरम्यानी रात इंस्पेक्टर भूपेंद्र के नेतृत्व में थाने सदर बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) की एक टीम जामली स्थित नाका पर थी.

नाका लगाने के दौरान बस क्रमांक सीटीयू सीएच 01एजीए 9975 को चेकिंग के लिए रोका गया।

इस बस की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 252 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गयी.
थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है । जांच प्रक्रियाधीन है।

अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है,

1. शशि कुमार पुत्र श. रंजीत निवासी पीओ बरमाना तहसील सदर जिला। बिलासपुर उम्र 28 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 20 से 28 फरवरी होगी सेना की ट्रेंनिंग, प्रशिक्षण क्षेत्र में न जाएं लोग
Next post लगघाट के पास कार नंबर एचपी23ए3672 से 11.42 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद