छिन्मस्तिका धाम चिंतपूर्णी विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर अंकित होने की ओर अग्रसर

ऊना, 13 फरवरी – उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल छिन्मस्तिका धाम चिंतपूर्णी मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही हैं। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इसे विश्व स्तरीय धार्मिक पयर्टन मानचित्र पर अंकित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुई कही। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र के विकास हेतू विभिन्न स्कीमें संचालित की जा रही हैं। राघव शर्मा ने बतांया कि प्रसाद स्कीम के तहत माता के मंदिर का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा माधो का टीला प्रोजेक्ट तथा पुराने बस अड्डे पर प्रतीक्षालय कक्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी में सीवरेज़ स्कीम और पीने की पानी की योजनाओं को मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के अधिकारियों को चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में तेजी जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम अम्ब विवेक महाजन, मन्दिर अधिकारी बलबंत सिंह, एसडीओ आरके जसवाल, वित्त अधिकारी शम्मी राज और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं को बधाई दी
Next post स्वस्थ मन, स्वस्थ घर