चुराह की राजनीति मैं आया नया मोड

चुराह मैं सरकारी स्कूल मैं केमिस्ट्री के लेक्चरर की पोस्ट मैं श्री यशवंत सिंह ने सतीफ़ा दे दिया है। लोगों का कहना है की वो कांग्रेस से इलेक्शन लड़ना चहाते हैं। कांग्रेस से पहले श्री सुरेंदेर भारद्वाज ओर श्री भूटानी जी टिकट की दौड़ मैं लगे हैं। अब यशवंत जी के आने से ओर भी दिलचस्प हो गया है। अगर भाजपा की बात करे तो श्री हंसराज जी पिछले 2 बार से विधायक हैं ओर अभी विधांनसभा के उपाध्यक्ष की पोस्ट पे हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोंग्रेस यशवंत जी को टिकट देती है तो हंसराज जी के लिए जीतना इतना आसान नहीं होगा। अब यह देखना है कि कोंग्रेस की आपस की कीछतान कोन सी करवट लेती है ओर चुराह के लोग नए चेहरा को मोका देते हैं या पुराने परखे चेहरे को ही पर दाब लगाते हैं। यह तो समय ही बताएगा पर यह तो मानना होगा की मुक़ाबला अब दिलचस्प होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में महिला उत्थान को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएंः जय राम ठाकुर
Next post हिमालयन कार रैली के दोरान हादसा