मंडी के बल्ल्भ काॅलेज में जी-20 सम्मेलन के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम आयोजित जी-20 की मेजबानी मिलने से भारत का गौरब बढ़ा-प्रतिभा सिंह

मंडी 15 फरवरी.सांसद प्रतिभा सिंह ने बढ़ते बेश्विक ताप पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया हैं। आज यहां बल्लभ गवर्नमेंट काॅलेेज  मंडी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार तेजी से हिमखंड टूट रहें है, इससे भविष्य में गंभीर पेयजल सकंट पैदा हो सकता हैं। इसके लिए उन्होंने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण के लिये बढ़चढ़ कर आगे आने को कहा हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बार देश मे जी 20 की मेजबानी से दुनिया भर में भारत का गौरव बड़ा है। इस आयोजन से जी 20 के सदस्यों देशों को भारत की संस्कृति को देखने का एक बड़ा अवसर मिला हैं। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र मंडी द्वारा भारत में पहली बार आयोजित किए जाने वाले जी-20 सम्मेलन के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान मिल्क फैडेरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर  ने नेहरू युवा केंद्र सगंठन जो इस समय देशभर में 623 केंद्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है कहा कि इसकी स्थापना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी ने की थी। इससे युवा शक्ति को आगे बढ़ाने विशेष रूप में ग्रामीण युवाओ को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व और उनके कौशल के विकास को आगे बढ़ाने का मौका मिला है।
जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र को यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे युवाओं को जी-20 के बारे में जानने का मौका मिला है।
अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने कहा कि जी-20 की स्थापना दुनिया की 20 सबसे बड़ी एवं उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को मिलाकर की गई है। इन देशों में पूरी दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी रहती है और 80 प्रतिशत व्यापार होता है। यह संगठन व्यापारिक समन्वय के लिए बनाया गया है और इससे दुनिया में आ रही व्यापारिक मुश्किलों को निपटने में मदद मिलती है। यह गर्व की बात है कि भारत इस वर्ष जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
डाॅ राजेश शर्मा प्रो0 सरदार पटेल विवि मंडी ने इस अवसर पर जी-20 और यूथ-20 विषयों पर प्रकाश डाला वहीं डीएसपी सुशांत शर्मा ने मिशन लाइफ विषय पर प्रकाश डाला।
बल्लभ महाविद्यालय मंडी के प्रधानाचार्य जसबंत ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मेें चंपा ठाकुर, महाविद्यालय के प्रोफेसर, गणमान्य अतिथि  और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’
Next post अपने बैंक खातों का विवरण दें नेशनल हाईवे से प्रभावित लोग