सब स्टेशन गज (भित्तलु) के तहत 17 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

धर्मशाला, 15 फरवरी – सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल, शाहपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन गज (भित्तलु) में मरम्मत के कारण चड़ी, भित्तलु, डडियाला, धरोट, डढम्भ, भटेच्छ, ठारू, टुण्डु, ललेटा, घरोह, शिवनगर, मैटी, लांझनी, झिक्कड, ओडर, कलियाड़ा, नागनपट्ट, बंड़ी, चमियारा, सेल, घेरा, खडीबही, करेरी, नोहली इत्यादि क्षेत्रों में 17 फरवरी, 2023 को प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज़िला के ‘ज्ञान केन्द्र’ युवाओं के लिये, स्वअध्य्यन एवं प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए वरदान
Next post मुख्यमंत्री सतर्कता ब्यूरो की तीन पुस्तकों का विमोचन एवं हिम वीआईसी एप लॉन्च करेंगे