नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा जिला स्तरीय आस युवा संसद का आयोजन तृषा बी एड कॉलेज मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी रहे।कार्यक्रम का मुख्य उदेशय युवाओ को G20 प्रेसीडेंसी, Y20 के महत्व पर ज्ञान प्रसार ,युवा शिखर सम्मेलन ज्ञान प्रसार सह संवाद मिशन लाइफ और बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष पर, जिले की अनूठी संस्कृति को प्रदर्शित करना था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक सेमसन मसीह जी, जिला युवा अधिकारी दीपमाला,तृषा कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट एन के शर्मा ,तृषा कॉलेज के सेक्रेटरी राजीव,तृषा कॉलेज की प्रिंसिपल जय श्री,लेखा पाल विजय कुमार भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारंम् दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया उसके पश्चात सरस्वती वंदना की गयी। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक सेमसन मसीह जी एवं जिला युवा अधिकारी दीपमाला द्वारा मुख्य अतिथि को समानित किया गया। तृषा कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट एन के शर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक सेमसन मसीह जी द्वारा बताया गया की ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करना है। उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करने में सक्षम बनाना है! मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल द्वारा युवाओ का आत्म विश्वास वडाया और साथ ही नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यो की प्रसंशा की। और कहा की नेहरू युवा केंद्र आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके लोगो को जागरूक करते रहा ! कार्यक्रम में एन एस एस के अधिकारी डॉक्टर उत्तम शर्मा द्वारा जिले की अनूठी संस्कृति एवं G20 प्रेसीडेंसी के बारे में बताया गया। प्रोफेसर सीमा राणा द्वारा युवाओ को G20 प्रेसीडेंसी, Y20 के महत्व पर ज्ञान प्रसार ,युवा शिखर सम्मेलन ज्ञान प्रसार सह संवाद के बारे में बताया गया। जय श्री प्रिंसिपल द्वारा मिशन लाइफ और बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के उपर युवाओ को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा अधिकारी दीपमाला द्वारा सभी अतिथियो का धन्यवाद किया गया।
Read Time:3 Minute, 59 Second
Average Rating