
प्रेस विज्ञप्ति : 110/2022 31 अगस्त 2022
बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित स्पोर्टस कंपलेक्स की प्रथम व द्वितिय मंजिल में खाली पड़ी दुकानों की खुली नीलामी इच्छुक व्यक्ति 1 सितम्बर से 9 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
हमीरपुर 31 अगस्त- सदस्य सचिव, सोसाइटी खेल, संस्कृति, शिक्षा व अन्य विकासात्मक गतिविधियों हमीरपुर एवं उपमंडल अधिकारी मनीष सोनी ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित स्पोर्टस कंपलेक्स की प्रथम व द्वितिय मंजिल में खाली पड़ी 61 दुकानों की खुली नीलामी की जा रही है। जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति 1 सितम्बर से 9 सितम्बर, 2022 तक उपमंडल अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खुली नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन प्रपत्र उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट http:/hphamirpur.nic.in व दूरभाष नंबर 01972-224304 पर संपर्क कर सकते हैं।