हमीरपुर 24 फरवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि उपमंडल के जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे इन्हें 28 फरवरी तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा दें।
उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। इसके उपरांत उन्हें कनेक्शन बहाल करने के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाना पड़ेगा।