चंबा ,24 फरवरी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर 7 मार्च कोजनजातीय भवन बालू में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम की रूपरेखा के क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च) को होली उत्सव होने के कारण 7 मार्च कोकार्यक्रम आयोजित किया जाए ।
समारोह के सफल आयोजन के संदर्भ में कार्यक्रम की रूपरेखा पर समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने थीम विषय “डिजिटल इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर एक्वालिटी” सहित विभिन्न गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा ।
उन्होंने कहा कि ज़िला में उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया जाए ।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आर्थिक तौर पर पिछड़ी बच्चियों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा चयनित की गई 103 लड़कियों को ज़िला अधिकारी गोद लेंगे। इनमें 53 लड़कियों को शिक्षा विभाग जबकि 50 लड़कियों को विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी पांच- पांच हजार रुपयों की राशि उनके खातों में जमा करवाएंगे ।
उपायुक्त ने ज़िला में बेहतर लिंगानुपात वाली पहली 7 ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का निर्देश भी दिए ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा पर समीक्षा के दौरान डीसी राणा ने महिलाओं और लड़कियों की मैराथन रेस आयोजित करने को कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए की विभिन्न गतिविधियों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण संस्थानों के साथ विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारियों की भूमिका भी सुनिश्चित बनाई जाए ।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनियां स्थापित करने को भी कहा ।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Average Rating