मंडी शहर के ब्योवृद्ध समाजसेवी और स्वंतत्रता सेनानी ओम चंद कपूर जी ने आज बनाया अपना सौवां जन्मदिन

स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी आदरणीय श्री ओम चंद कपूर जी को उनके 100 , जन्मदिवस बनाया। भगवान से हम उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है। ओम चंद जी की मंडी के विभिन्न सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़ कर भाग लिया।उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी और कई माह जेल में बिताए।उनके जन्मदिवस आज उनके परिवार और अन्य लोगों के साथ हर्षोल्लास के साथ बनाया। आज उनके जन्मदिवस पर खत्री सभा में प्रीत भोज का आयोजन किया गए जिसमे धर्मापुर के विधायक चंद्रशेखर और मंडी की एसडीएम सुश्री रितिका जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गणतंत्र दिवस परेड के एनसीसी प्रतिभागी दल ने राज्यपाल से भेंट की
Next post पीठ पर उठाकर रेई से तीन फीट बर्फ में पैदल चलकर सात किलोमीटर दूर रेई जीरों प्वाईट पर पहुंचाया