भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के प्रथम चरण में 20 KM का कार्य 31 मार्च से पहले होगा पूरा: अनुराग ठाकुर

भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के प्रथम चरण में 20 KM का कार्य 31 मार्च से पहले होगा पूरा: अनुराग ठाकुर। बिलासपुर में आज दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेल लाइन के पहले चरण में भानुपल्ली से धरोट तक 20 किलोमीटर लंबे ट्रैक का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

इस रेललाइन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

बिलासपुर: सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण 63.1 किलोमीटर रेलवे लाइन भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के पहले चरण में भानुपल्ली से धरोट तक 20 किलोमीटर लंबा ट्रैक का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा. यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण खेल व युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा है. बैठक के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन किरतपुर नेर चौक फोरलेन और शिमला मटौर फोरलेन वेबसाइट एमेनिटीज की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शिमला मटौर फोरलेन बनने से शालाघाट से नौणी चौक के बीच की दूरी 48 किलोमीटर से घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी और 2 घंटे का सफर लगभग 45 मिनट में पूरा होगा.

बैठक में फोरलेन निर्माण के कारण संपर्क मार्गों के बदहाल स्थिति थी पर चर्चा की गई और सभी संपर्क मार्गों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए क्या सभी फोर लाइन सड़कों के विवादों को सुलझाने के लिए एक शिकायत निवारण सेल का निर्माण किया जाए ताकि समय पर सभी शिकायतों का निपटान किया जा सके.

बैठक के दौरान एम्स बिलासपुर में उपकरण खरीद से संबंधित एम्स प्रशासन ने उन्होंने बताया कि एम्स में 161 करोड़ रुपए के उपकरण खरीद के लिए डीपीआर तैयार की गई थी, जिसमें से 83 करोड रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं और शेष राशि के प्राप्त होने पर एम्स के अंदर सभी जरूरत के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो और हिमाचल वासियों को पीजीआई चंडीगढ़ न जाना पड़े.

इस अवसर पर एम्स प्रशासन द्वारा बताया गया कि आगामी 6 माह के भीतर एम्स बिलासपुर में न्यूरो सर्जरी, कैंसर रेडियोथैरेपी, किडनी ट्रांसप्लांट सेवाएं, कार्डिक सेवाएं और ब्लड बैंक की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की क्रमवार समीक्षा भी की.
इस अवसर पर विधायक सदर त्रिलोक जमवाल, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल सहित रेलवे, फोर लेन, एम्स और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

By ETV Bharat हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Himachal News: पर्यटन परियोजनाओं के लिए एडीबी ने दी 1311.20 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी
Next post बिलासपुर के एसपी का तबादला