धर्मशाला में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 9 को कृषि मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

धर्मशाला, 4 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 9 मार्च को धर्मशाला में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। एकीकृत बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में होने वाले इस समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, वहीं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह 9 मार्च गुरुवार को प्रातः 10 बजे आरंभ होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अव्वल रही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रेरणादायी महिला अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध संयुक्त प्रयास आवश्यक: शिक्षा मंत्री
Next post किसान उत्पादक संगठनों के प्रबंधन पर पांच दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित