रामपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब नहीं बचेंगे नशे के सौदागर

रामपुर के साथ सटे निरमंड तहसील कुछ क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने की शिकायतें बीते कई सालों से मिल रही है। लेकिन दोनों ओर की पुलिस को अपने क्षेत्र में काम करने की बाधा आती रही है। क्योंकि नशे के अलावा भी अन्य अपराध करके कई बार अपराधी नदी पार कर निरमंड क्षेत्र में चले जाते थे और पुलिस को चकमा देते रहे हैं। लेकिन अब न तो नशे का कारोबार करने वालों की खैर है और न ही अन्य किसी प्रकार की आपराधिक मामलों में कोई छूट सकता है। रामपुर पुलिस अब निरमंड तहसील की चार पंचायतों जगातखाना, ब्रो, बहवा और गडेच में भी धर पकड़ कर सकेगी।
रामपुर और आसपास में नशे का कारोबार काफी जोरों पर रहा है। लेकिन बीते दो माह से पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले हर छोटे बड़े आरोपी को पकड़ना शुरू कर दिया है। जिसके कारण मौजूदा समय में नशे पर काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है। मौजूदा समय में रामपुर पुलिस रामपुर के उस पार से भी नशेड़ियों व इसका कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। जगातखाना के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि रामपुर व ब्रो पुलिस के सहयोग से बढ़ते नशे के कारोबार को क्षेत्र से खत्म करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने बीड़ा उठाया है। अगर इसमे जनता खुल कर सहयोग करे तो नशे का जल्द ही जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिजन अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें और उन पर नजर रखें तो काम आसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द जगातखाना क्षेत्र में 20 सीसीटीवी कैमरे इंसटाल किये जा रहे हैं और चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि रामपुर पुलिसने इस काम में बहुत सहयोग प्रदान किया है।
एसडीपीओ चंद्र शेखर कायथ ने कहा कि रामपुर पुलिस सीमावर्ती चार पंचायतों में बीते एक माह से गश्त भी कर रही है और खुफिया तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर नशा करने वाले व इसका कारोबार करने वालों पर कार्यवाही भी कर रही है। किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जा रहा है। हर छोटे बड़े नशा बेचने या सेवन करने वाले व्यक्ति पर पुलिस की लगातार कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 5 मार्च 2023, रविवार का राशिफल: क्या खास लेकर आया है आज का दिन 12 राशियों के लिए, जानिए
Next post सेब बागवान की बेटी ने संसद में चमकाया हिमाचल का नाम, पहला स्थान आने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित