जिला में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के भरे जाएंगे 12 पद

ऊना, 6 मार्च – नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राष्ट्रीय युवा वाहिनी योजना के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के जिलाभर में 12 पद युवक व युवतियांे के भरे जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 9 मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। स्वयंसेवकों को अधिकतम दो वर्ष के लिए रखा जाएगा और पांच हज़ार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। स्वयंसेवक राष्ट्रीय युवा वाहिनी योजना के तहत युवा स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वच्छता, लिंग एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम की अगुवाई एवं आवश्यकता अनुसार प्रशासनिक कार्यों में मदद एवं विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपना योगदान देंगे।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी केंद्र की वेबसाईट www.nyks.nic.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक बनने के लिए अभ्यार्थी की आयु 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता समपन्न
Next post किन्नौर जिला के पानवी गांव में आयोजित किया तीन दिवसीय श्रमदान शिविर