ब्रेकिंगः हिमाचल में कार हादसाः सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत

नेरवा। हिमाचल में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक जवान, दो छात्रों सहित चार की मौत हो गई।

हादसा शिमला जिला के चौपाल उममंडल के नेरवा में हुआ है। पुलिस ने सभी शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

 

जानकारी के अनुसार। नेरवा बाजार से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर दलटानाला (कैदी) के कनाल कैंची में एक ऑल्टो (HP-08B-1998) दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। कार में 5 लोग सवार थे। गाड़ी भरटौं कैदी से नेरवा की ओर आ रही थी। रास्ते में कनाल कैंची के पास में कार लगभग 150-200 मीटर नीचे जा गिरी है ।

 

इस गाड़ी सवार दुर्घटना ग्रस्त में तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक युवक गंभीर घायल है। इनकी पहचान भारतीय सेना के जवान लक्की( 23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर निवासी गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा, अक्षय( 23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा, कालेज के छात्र आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरवा, वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला नेरवा के छात्र रितिक(18) पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में की गई है ।

चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है । पुलिस थाना प्रभारी नेरवा मौका पर मौजूद है ।डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईटीआई अभ्यार्थियों को नौकरी का मौका, कैंपस इंटरव्यू में होगा चयन
Next post 04 साल में मिलेगी B.ED. की डिग्री, आगामी सत्र 2023-24 से शुरू होगा यह नया कोर्स,जमिये क्या होगा लाभ और कैसे मिलेगा एडमिशन