हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा बाहरी राज्य के मोटर चालकों को सलाम और स्थानीय को डंडा

बीते कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए सैलानियों खासकर पंजाब से आए हुए सैलानी हिमाचल में आकर काफी हुड़दंग बाजी कर रहे हैं जिससे स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किल मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और हिमाचल प्रदेश की पुलिस मुख दर्शक बनकर इन्हें बेरोकटोक आने-जाने दी जा रही है कहीं भी इन लोगों के वाहन की चेकिंग नहीं होती है जैसे कि पाया गया है को इन वाहनों में हर प्रकार हर के हथियार और डंडे आदि मिले हैं कई बार स्थानीय के साथ पंजाब से आए हुए साले सैलानी की झड़प हो चुकी है जिससे लोगो की सुरक्षा और शांति में विघ्न पड़ रहा है लोग इनकी हरकतों से काफी परेशान हैं यह लोग मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी करते हैं हेलमेट नहीं पहने होते हैं और जोर-जोर से ध्वनि वाले स्पीकर लगाए होते हैं। और यह भी पाया गया है किनकी वाहनों में झंडे लगे हुए होते हैं जोकि भारत विरोधी विचारधारा को दर्शाते हैं टोकने पर यह मारने को उतारू हो जाते हैं पर चिंता की बात है बहुत सारे मौकों पर हिमाचल की पुलिस इन्हें बेरोकटोक आने जाने दे जाने जाने देती है इन्हें कहीं भी नहीं रोका जाता है और इसके विपरीत जो कि हिमाचल प्रदेश के स्थानीय निवासी हैं उनका व्हीकल चालान तुरंत कर दिया जाता है और भारी भरकम जुर्माना उन्हें भरना पड़ता है। सरकार का भी जो इनके प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखाई दे रहा है। जवाबी यह भी काफी चिंताजनक है की सरकार भाईचारे का जवाब देकर इस मुद्दे से अपने को अलग कर देती है। स्थानीय निवासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का कोई समाधान हो और लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब में किया तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ
Next post सुगंधित फूलों की खेती से फैली खुशियों की मुस्कान