धर्मशाला, 13 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले के 15 विकास खंडों की विभिन्न पंचायतों में रिक्त हुए पदों को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। इसे लेकर पंचायत वासियों से दावे और आपत्तियां मांगे गए हैं। निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपायुक्त कार्यालय, समस्त पंचायत समिति कार्यालयों और संबंधित पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि संबंधित पंचायतों के लोग निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी नाम के सम्मिलित किए जाने संबंधी कोई आक्षेप 18 मार्च तक संबंधित खंड विकास अधिकारी (पुनरीक्षण प्राधिकारी) के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दावे अथवा आक्षेप व्यक्तिगत रूप में या अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इन्हें रजिस्ट्रीकृत डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है।
पुनरीक्षण प्राधिकारी 14 से 18 मार्च तक प्राप्त दावे और आक्षेपों का 23 मार्च को निपटारा करेंगे। प्रार्थी 27 मार्च तक जिला चुनाव अधिकारी पंचायत के समक्ष निपटारे से असंतोष पर अपील कर सकते हैं। जिला चुनाव अधिकारी पंचायत 29 मार्च को अपील पर निर्णय लेंगे। 31 मार्च को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इन पंचायतों की निर्वाचक नामावली का प्रकाशन
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान, टिकरी, डूहकी, माधो नगर और क्योरी, विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़सर, घाड़, थला उआरला, विकास खंड बड़ोह की थाना खास पंचायत की निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
इसके साथ साथ विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत द्रंग, घरना,छिलगा, कोपड़ा और देहरू, विकास खंड धर्मशाला की समस्त ग्राम पंचायतें, विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोडल,भोलखास,तलाड़ा, घुरियाल, मैरा, झौंका रतियाल, विकास खंड इंदौरा की कुडसां, भपू और डागला पंचायत, विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल, समीरपुर खास, हार जलाड़ी, विकास खंड लंबागांव की समस्त पंचायतें, विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत हार, पलौदा, कटोरा,सोलधा और जांगल, विकास खंड पंचरूखी की ग्राम पंचायत बंड-विहार, मौलीचक और सलयाणा, विकास खंड रैत की मूंदला,प्रगोड़,थारू,भितलू, लपियाणा, विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत बडल, विकास खंड सुलह की बलोआ, धीरा, कोना,काहनफट, रड़ा तथा बटाहण और विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत रिट उपरली की निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
Read Time:4 Minute, 11 Second
Average Rating