राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला की कोटशेरा इकोनॉमिक्स सोसाइटी तथा महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर सिक्योरिटी” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला की कोटशेरा इकोनॉमिक्स सोसाइटी तथा महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर सिक्योरिटी” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग, महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा अर्थशास्त्र विभाग के छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की साइबर क्राइम शाखा के अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा विषय पर छात्रों तथा प्राध्यापकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उन्हें साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं तथा इससे बचने के उपायों के बारे अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग ने छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने का सन्देश दिया। साइबर थाना शिमला से आये इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, एएसआई अशोक कुमार तथा मधु द्वारा अनेकों उदाहरण तथा सावधानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। अधिकारियों में प्रस्तुति के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय लेन देन तथा पैसों की धोखाधड़ी के साथ-साथ निजता सम्बंधित ब्लैकमेल से बचने के उपाय भी सुझाये। इस अवसर पर डॉ सुनीता शर्मा, डॉ. गोपाल संघायिक, डॉ. आरती एम चौहान, डॉ. अजीत ठाकुर तथा अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे। कोटशेरा इकोनॉमिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि छात्रों में ऐसे समकालीन मुद्दों के विषय में जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है और इस उद्देश्य से भविष्य में इकोनॉमिक्स सोसाइटी ऐसे आयोजन करवाती रहेगी।
Average Rating