18 से 31 मार्च तक बंद रहेगी चौकी जमवालां-घरियाना चौक सडक़

हमीरपुर 16 मार्च। लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी मंडल के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला चौकी जमवालां से घरियाना चौक सडक़ की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते इस पर वाहनों की आवाजाही 18 से 31 मार्च तक बंद की जा रही है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक अणु और एनआईटी की ओर जाने वाली सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 10 अप्रैल तक बंद रहेगी गड्डी-अंसला सडक़
Next post सभी प्रवासी कामगारों व आगन्तुकों की पहचान की पुष्टि व रिकॉर्ड रखना अनिवार्य