किन्नौर के ठेकों का आरक्षित मूल्य से 49 प्रतिशत वृद्धि के साथ हुआ आवंटन, पिछले वर्ष से 66 प्रतिशत अधिक वृद्धि की दर्ज

उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में आज यहां वर्ष 2023-24 के लिए जिला के आबकारी ठेकों का आबंटन, नीलामी-सह-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से किया गया।
सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष के आरक्षित मूल्य से 49 प्रतिशत वृद्धि के साथ जिला किन्नौर के ठेकों का आवंटन हुआ जबकि पिछले वर्ष की तुलना में यह वृद्धि लगभग 66 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में आबकारी ठेकों की दो इकाईयां रिकांगपिओ व सांगला बनाई गई थी। रिकांगपिओ इकाई का आरक्षित मूल्य 9.38 करोड़ रखा गया था जिसके लिए कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें निविदाकर्ता राकेश कुमार चड्डा सफल रहे। उन्होंने इस प्रक्रिया में 14.11 करोड़ का टेंडर डाला था। इसी प्रकार, सांगला इकाई का आरक्षित मूल्य 5.89 करोड़ रखा गया था तथा इसमें कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें निविदाकर्ता शमशेर सिंह सफल रहे। उन्होंने इस इकाई के लिए 8.63 करोड़ का टेंडर भरा था।
सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला आबकारी आबंटन समिति में उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश के अलावा उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी एवं कार्यवाहक समाहर्ता हरीश छटी व सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (निदेशालय) एवं पर्यवेक्षक गोपाल डोगरा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 17 व 18 मार्च को मंडी जिला में वर्षा का पूर्वानुमान
Next post बाल विवाह की रोकथाम के विषय में बैठक का आयोजन