मंडी जिला की शराब ठेकों के नीलामी कुल लगभग 181.25 करोड़ रूपी में संपन्न हुई।23% की कर में वृद्धि

मंडी जिला की शराब ठेकों के नीलामी कुल 181.25 करोड़ में संपन्न हुई। आज मंडी में शराब के ठेकों की नीलामी हुई जिसमें अलग-अलग दोनों की ठेकों की नीलामी करी गई। मंडी जिला के असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स एवम एक्साइज मनोज डोगरा ने बताया की इस बार की नीलामी में पहले से 23 परसेंट का इजाफा हुआ है और उन्होंने यह भी बताया कि इससे सरकार की आय में एक अच्छी वृद्धि होगी।सारी नीलामी की परक्रिया सुचारू से संपन्न हुई।

जोन के अनुसार

मंडी जोन 41.21 करोड़

नेरचौक जोन 30.11 करोड़

सुंदरनगर जोन 31.211 करोड़

करसोग जोन 17.9 करोड़

सरकाघाट जोन 16.6 करोड़

धरमपुर जोन 11.36 करोड़

जोगिंद्रनगर जोन 19.41 करोड़

यह बोली मंडी के पंचायत भवन में संपन हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों को दिया जाएगा बढ़ावा: डॉ. निपुण जिंदल
Next post बीड़-बिलिंग में अप्रैल में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप