रोजगार का सुनहरा अवसर, उप रोजगार कार्यालय देहरा में 27 मार्च को 150 पदों के लिए साक्षात्कार

धर्मशाला 22 मार्च:  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिये सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद भरने के लिए उप रोजगार कार्यालय देहरा  में 27 मार्च को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः 10 .30 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर से अधिक, भार 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 15500 से 18000 वेतनमान दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल सोलन, शिमला, ऊना, बद्दी, स्पिति, परमाणु तथा चंडीगढ़ रहेगा ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय देहरा में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7807222237 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 24 मार्च से 26 मार्च तक सैनिक कल्याण कार्यालय में ”स्पर्श“ जागरूकता अभियान
Next post कलाकारों ने तड़ोली और खज्जियार में युवाओं को दी नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी