Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का कैंडल मार्च, CM सुक्खू बोले- ‘डर की वजह से षड्यंत्र रच रही BJP’

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का कैंडल मार्च, CM सुक्खू बोले- ‘डर की वजह से षड्यंत्र रच रही BJP’ ।

अलग-अलग राज्यों में सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस राहुल गांधी का समर्थन कर रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह किया. इस सत्याग्रह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी शामिल हुए. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ शिमला के माल रोड पर कैंडल मार्च भी निकाला गया. इससे पहले मुख्यमंत्री कैबिनेट में अपने सहयोगी हर्षवर्धन चौहान, विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह के साथ रिज पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन करते नजर आए.

इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हजारों साल की गुलामी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में लोकतंत्र स्थापित किया था, लेकिन आज एक बार फिर लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करना खुलेआम षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक बैठकर वे इसका विरोध कर रहे हैं. सीएम सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई. उन्होंने कहा कि देश में आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है बीजेपी सरकार- सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी मात्र सांसद नहीं हैं, बल्कि विपक्षी पार्टी का नेतृत्व भी कर रहे हैं. मोदी सरकार लोकसभा के अंदर तो राहुल गांधी की आवाज दबाने का काम करती है, लेकिन जनता के दरबार में यह आवाज नहीं दवाई जा सकती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी सरकार बुरी तरह घबरा गई है और षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई है.

By ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लाल-पीली शिमला मिर्च से होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए कैसे करें इसकी खेती और कमाएं लाखों
Next post Breaking News Live: सदन में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित