हिमाचल दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज हिमाचल दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि 15 अप्रेल को हिमाचल दिवस समारोह कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में आयोजित किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड तथा एनसीसी के कैडिटों द्वारा आयोजित भव्य परेड़ गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के अलावा जिले के सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिमाचल दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्हें सौंपे गए कार्य सही प्रकार से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने किया।
बैठक में अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, सहायक आयुक्त लीव दीप्ति मंडोत्रा, एसएसबी,आईटीबीपी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल ने अटल सदन कुल्लू में राज्य स्तरीय वार्षिक साहित्यक अधिवेशन मनाया
Next post बांध सुरक्षा विश्लेषण एमआईएस पोर्टल को ‘मान्यता पुरस्कार’