उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू सुरजीत सिंह राव ने जानकारी दी कि सी एन्ड वी से संबंधित शारीरिक शिक्षक के लिए बैच वाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार

कुल्लू, 29 मार्च।

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू सुरजीत सिंह राव ने जानकारी दी कि सी एन्ड वी से संबंधित शारीरिक शिक्षक के लिए बैच वाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की गई हैं । अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वह समस्त संबंधित दस्तावेजों शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड तथा संबंधित जाति प्रमाण पत्र इत्यादि सहित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअरविंग के कार्यालय में निम्नलिखित तिथियों के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
पदों का व्योरा निम्नलिखित है।
सामान्य श्रेणी के 03 पद वर्ष 2000 तक के बैच के लिए भरे जाएंगे।
अनुसूचित जाति के 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 14 पद तथा अनुसूचित जनजाति के 03 पद, ये सभी पद वर्ष 2008 तक के बैच के लिए भरे जाएंगे।
उपर्युक्त सभी पदों के लिए वांछित योग्यता डीपीएड, बीपीई, बीपीएड अथवा बीए की डिग्री शारीरिक शिक्षा विषय के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।
काउंसिल की तिथियां 4 अप्रैल 2023 को ज़िला चम्बा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना,सोलन, सिरमौर के लिए 5 अप्रैल 2023 शिमला, किन्नौर, लाहौल, कुल्लू, मंडी,बिलासपुर के लिए। जिन उम्मीदवारों के नाम CWP संख्या 3573/2019 योगराज वनाम सरकार के तहत निर्धारित हुए हैं वे भी काउंसिल में भाग ले सकते हैं, इनकी भर्ती पुराने आरपी नियमानुसार की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवस के दौरान कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष संख्या 01902 222 679पर संपर्क कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री से विभिन्न द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की
Next post उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित