हिमाचल में बिजली का झटका, 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़े दाम, 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई दर
हिमाचल में बिजली का झटका, 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़े दाम, 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई दर ।हिमाचल में बिजली महंगी हो गई है। विद्युत नियामक आयोग ने 22 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का फैसला किया है।
बढ़ी हुई दरें कल शनिवार से लागू हो जाएंगी। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी करनी है या नहीं, इस पर राज्य सरकार को अभी फैसला लेना है। यदि सरकार अपनी सब्सिडी बढ़ा दे, तो लोगों पर इसका असर नहीं आएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की वाटर सेस प्रोजेक्ट की वजह से 1.20 रुपए और 1.30 रुपए का अतिरिक्त भार भी बिजली के बिलों में आएगा। लेकिन इसकी अदायगी भी राज्य सरकार सबसिडी के रूप में करेगी। ऐसे में मौजूदा वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को वाटर सेस के रूप में पड़ने वाले बिजली के बिल के अतिरिक्त भार का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि बिजली बोर्ड ने विद्युत नियामक आयोग से 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन इसके जवाब में अब आयोग ने 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने का फैसला किया है। विद्युत नियामक आयोग की सचिव छवि नांटा ने बताया कि बढ़ी हुई दरें पहली अपैल से लागू हो रही हैं।
By Divya Himachal
Average Rating