4 अप्रैल को मनाया जाएगा आपदा जागरूकता दिवस

  उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने  कहा कि 4 अप्रैल को आपदा  जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  इस दिन वर्ष 1905 में कांगड़ा में आए भयंकर भूकंप को याद करते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से  विभिन्न शिक्षण स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें  भूकंप के समय क्या करें अथवा क्या न करें? विषय पर जानकारी दी जाएगी। भूकंप की स्थिति में किस प्रकार से सुरक्षित बच सकते हैं किस प्रकार भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता इन विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
 उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के लिए  तैयार रहना है जिससे कि ऐसी आपदाओं में होने नुकसान को कम से कम  किया जा सके तथा सुरक्षा के उपायों के बारे में  सभी को जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान को यह निर्देश दिए गए हैं कि 4 अप्रैल 2023 को 11 बजे  ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ में मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस
Next post वर्ष 2024 तक पूरा करंे ऊहल जल विद्युत परियोजना का शेष कार्य: सुन्दर सिंह ठाकुर