
ऊना, 4 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गगरेट में जिला परिषद के वार्ड 17-लोअर भंजाल में रिक्त हुए पद के लिए उप चुनाव 2 मई को करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोअर भंजाल के वार्ड -17 में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत उपमंडालिधकारी गगरेट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लोअर भंजला के वार्ड 17 में कुल 17 पंचायतों के लिए उप चुनाव आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशी के नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी गगरेट प्राप्त करेंगे और उनके द्वारा ही उम्मीदवारों द्वार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की छंटनी के उपरांत उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।