बरोहा, गसोता, बफड़ीं और अन्य गांवों में 8 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 06 अप्रैल। विद्युत उपमंडल लंबलू में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 8 अप्रैल को गांव बरोहा, तरोपका, लघवाण, गसोता, बोहनी, छियोड़ी, कोहीं, बालू, भरठयाण, हवाणी, बफड़ीं, हरनेड, झमरेडा, थाना, पनाहर, पट्टा और आस-पास के गांवों में सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्णत: बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीसी हेमराज बैरवा ने हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित साइट का किया निरीक्षण
Next post डीसी ने बाल आश्रम सुजानपुर में लिया सुविधाओं का जायजा, बच्चों से किया संवाद