कुल्लू में मनाया जाएगा रंगकर्मी मनोहर सिंह का राज्य स्तरीय जयंती समारोह

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला द्वारा 12 अप्रैल, 2023 को ज़िला कुल्लू में रंगमंच के तुगलक मनोहर सिंह की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा सचिव अकादमी डॉ. पंकज ललित ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। सुबह के सत्र में रंगमंच संगोष्ठी होगी, जिसमें डॉ. निरंजन देव शर्मा द्वारा ‘मनोहर सिंह: एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व‘ विषय पर शोध पत्र पढ़ा जाएगा। शोध पत्र पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आमंत्रित विद्वान रंगकर्मियों द्वारा परिचर्चा की जायेगी।

यह सत्र अटल सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा। कार्यक्रम का दूसरा सत्र अटल सदन के अंतरंग सभागार में होगा। इस सत्र में एक लोकनाट्य ‘हॉर्न‘ सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी ज़िला कुल्लू द्वारा खेला जायेगा और एक नाटक ‘मैं मनोहर सिंह हूं‘ एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन, कुल्लू द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

इस समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीनिवास जोशी, प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री विद्या नंद सरैक, अजय शर्मा, केहर सिंह ठाकुर, शेरु बाबा, हिमाल नचिकेता, श्री मुरारी शर्मा, दक्षा उपाध्याय, शमशेर सिंह, अमला राय, भारती कुठियाला, अच्छर सिंह परमार, अभिषेक डोगरा, हितेष भार्गव, श्रीमती सीमा शर्मा आदि रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मैसूर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया
Next post लपियाणा में होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित